J&K : घाटी में आतंकवादियों ने नाके पर की गोलीबारी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : घाटी में आतंकवादियों ने नाके पर की गोलीबारी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक की मौत

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुये आतंकवादी हमले

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुये आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सवा सात बजे हुयी जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की ।
उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद (56) की मौत हो गयी जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गये ।
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है ।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया । हम शहीद को उसके सर्वोच्च बलिदान के लिये श्रद्धांजलि दे रहे हैं । अन्य घायल आरक्षकों का इलाज चल रहा है ।
राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है ।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर हुये आतंकी हमले की खबर से बेहद दुखी हूं । इस हमले में मुश्ताक अहमद की जान चली गयी और दो अन्य जवान घायल हो गये । सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदाना । घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।’’
पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, और गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं ।’’
दूसरी ओर पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुये इसकी निंदा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।