J & K : पाकिस्तान भारत बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण , एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को रखा गया बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J & K : पाकिस्तान भारत बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण , एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को रखा गया बंद

NULL

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के एक दिन बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा ( आईबी ) पर स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है लेकिन आज दूसरे दिन एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद रखा गया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान की गोलाबारी में कल बीएसएफ के एक जवान समेत पांच लोग मारे गये थे।  बीएसएफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,‘‘ जम्मू में आईबी पर रात के दौरान दो स्थानों पर गोलीबारी की मामूली घटनाओं को छोड़कर कठुआ और साम्बा जिलों में पिछले कुछ दिनों की तुलना में कुल मिलाकर शांति का माहौल बना रहा। ’’

उन्होंने बताया कि आज तड़के साम्बा और अखनूर सेक्टरों में भारत की तरफ गोलीबारी की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा की पूर्व संध्या पर कल पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गांवों और सीमा चौकियों पर गोलाबारी की थी जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य घायल हो गये थे।

जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त अरुण मन्हास ने बताया कि आर एस पुरा, बिश्नाह ओर अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण 50 से अधिक परिवार विस्थापित हो गये और इन परिवारों को सरकार द्वारा विभिन्न शिविरों में शरण उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच किलोमीटर दूर क्षेत्र में स्थित स्कूलों को एहतियाती कदम उठाते हुए बंद रखा गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।