J-K News: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K News: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद

सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़

सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक हथगोला, एके राइफल की 35 गोलियां
1658155480 4444444
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने बनिहाल में बुजला-खरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया जिससे इस ठिकाने का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि एक हथगोला, एके राइफल की 35 गोलियां, दो मैगजीन, दो टिफिन बॉक्स, एक केरोसिन स्टोव, एक रेडियो सेट, कुछ बर्तन, विस्फोटक जैसी प्रतीत होने वाली सामग्री जब्त की। इसके अलावा स्टील के डिब्बे में दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, एक कैसेट प्लेयर, आईईडी उपकरण आदि भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि सभी विस्फोटकों में जंग लगी हुई है और वे काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।