J-K News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, जैश ए मोहम्मद के साथ थे ताल्लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, जैश ए मोहम्मद के साथ थे ताल्लुक

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक मुख्य आतंकवादी मौजूद है। अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘2018 से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन कैसर कोका का कुख्यात आतंकवादी मुठभेड़ में फंसा हुआ है।’
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने मचाया कोहराम
1657534290 iiiiiii
जानकारी के मुताबिक इससे पहले, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की। वहां, छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
पिछले महीनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों में हुई मुठभेड़
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई। कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है। अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।