J-K News: सुरक्षाबलों ने सुरनकोट में आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, बरामद हुए अवैध हथियार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K News: सुरक्षाबलों ने सुरनकोट में आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, बरामद हुए अवैध हथियार

सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सिमलूवाली जंगल में एक पुराना आतंकी ठिकाना मिला, जिसे ध्वस्त करने

जम्मू कश्मीर में शुरू से ही आतकंवाद पनपता रहा है । भारतीए सैनिक आतंकियों घटना को कम करने के लिए पूरी समय सचैत रहती है। सुरनकोट तहसील के दूर दराज क्षेत्र में सोमवार सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने को पूरी तरह से मिटा दिया गया और वहां पर भारी मात्रा में हथियार और असलहा बरामद कर लिये गए है। 
सुरक्षाबलों ने बरामद किए इतना असला बारूद
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने  एसओजी, 16 आरआर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक पिस्तल औऱ एक पिस्टल मैगजीन खाली, चार यीबीजीएल ग्रेनेड के साथ-साथ एक हैंड ग्रेनेड और 36 नंबर , चीन के द्वारा बनाई गई तीन हैंड ग्रेरनेड , एक राइफल की 52 गोलियां, सोलह आईईडी बैट्री और एक बड़ी बैट्री औऱ एक कॉबैट बैग भी मुख्य रूप से शामिल है।  
Kashmir: Security forces seize two militant hideouts in Poonch | कश्मीर:  पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त, हथियारों का जखीरा  बरामद | Patrika News
कई साल पुराने आतंकी ठिकाने पर छापेमारी
सुरक्षाबलों को जब इस बात की सूचना मिली थी तबी से सर्च ऑपरेशन व्यापक तौर से शुरू कर दिया गया था जिसमें की सिमलूवाली जंगल में एक पुराना आंतकी की ठिकाना मिला और सुरक्षा बल सचेत हो गए थे. जैसे ही सुरक्षा बलो की टीम आगे बढ़ी और ठिकाने को अपने कब्जे में लिया तो कई तरह के अवैध हथियार बरामद किए गए। इस के मुताबिक आंतकी कोई बड़ी साजिश करने की फिराक में थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।