J&K : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ हुई। एक

जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके के चेक सोदुल गांव में अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं तो खोजी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आपको बता दे की इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के शुरू हुए मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

J&K : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

एक अधिकारी ने बताया कि जवानों को यहां के लाल चौक इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों की घेराबंदी देखकर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया और फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें 2 आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए यह दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक का नाम बिलाल अहमद डार है जबकि दूसरे की पहचान होना अभी बाकी है।

बता दे कि वही मंगलवार शाम से बटमालू इलाके में आतंकियों ने वहां तैनात सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।