J&K: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) का एक सदस्य सुरक्षा बलों के

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) का एक सदस्य सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना  सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
1664289923 jjtउन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान  सुरक्षा बलों पर   आंतकवादियों ने गोलियां बरसाईं,  जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ”प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ के बीच फंसे हैं। दोनों आतंकवादी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे।” पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आतंकियों में से एक मुठभेड़ में मारा गया जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।