J&K : पुलवामा में आतंकवादियों ने किया IED ब्लास्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : पुलवामा में आतंकवादियों ने किया IED ब्लास्ट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया।

 उन्होंने कहा कि घटना के और ब्यौरे का इंतजार है।

कश्मीर में हड़ताल के चलते जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों की हड़लात के आह्वान पर कश्मीर घाटी में गुरुवार को जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने से दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे।

शहर-ए-खास और पुराने शहर में एमआर गंज, नौहट्टा, रेनवाड़, सफा कदल और खनार के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को रोकने के लिए गुरुवार सुबह से कर्फ्यू-जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पुराने शहर में थाना क्रालखुद के अधिकार क्षेत्र और सिविल लाइन्स में मैसुमा के कुछ हिस्सों में भी आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
कश्मीर घाटी में हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में काम प्रभावित रहा जबकि सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे और सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा फिर से स्थगित कर दी गयी।

सिविल लाइन्स और नये शहर श्रीनगर में अधिकांश दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहा लेकिन कुछ निजी वाहन प्रतिबंधित-गैर प्रतिबंधित क्षेत्रों के कुछ मार्गों पर चलते दिखाई दिये।

शहर के मुख्य व्यवसाय केंद्रों ऐतिहासिक लाल चौक, बड़शाह चौक, रीगल चौक, मैसुमा, हरि सिंह हाई स्ट्रीट बटमालू, मौलाना आजाद रोड, रेजीडेंसी रोड और डलगेट में व्यापार और अन्य गतिविधियां प्रभावित रहीं।

अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह की ओर से जारी बयान के मुताबिक सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व वाला समूह सुरक्षा बलों द्वारा छापेमारी, युवाओं की गिरफ्तारी, पत्रकारों की पिटाई सहित नागरिकों की मौत और अन्य अत्याचारों के खिलाफ खड़ है।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा के प्रमुख शहरों और तहसील मुख्यालयों में विरोध रोकने के लिए सैकड़ सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, जहां दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ घंटों चली मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी।

मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदेरबल जिलों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ। एक रिपोर्ट में बताया कि बारामूला और अन्य उत्तर कश्मीर कस्बों और तहसील मुख्यालयों में जन जीवन प्रभावित रहा जहां दुकानें बंद रही और सड़कों से वाहन नदारद रहे। उत्तर कश्मीर में कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

पुलवामा में एक आतकंवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतकंवादी ढेर हो गया। पुलिस ने बुधवार शाम को काकापोरा क्षेत्र के दोगम गांव में जांच चौकी बनाई।

पुलिस ने बताया, ‘जैसे ही कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र से गुजरे तो मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतिपोरा के शौकत अहमद भट के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।