जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के CRPF कैंप में भीषण आग लगने से बड़ी मात्रा में संपत्ति को नुकसान पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के CRPF कैंप में भीषण आग लगने से बड़ी मात्रा में संपत्ति को नुकसान पहुंचा

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सनथ नगर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में भीषण

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सनथ नगर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में भीषण आग लग गयी जिससे बड़ मात्रा में संपत्ति का नुकसान पहुंचा। यह जानकारी गुरुवार को अग्निशमन और आपातकाल विभाग के प्रवक्ता ने दी। 
आग लगने से भारी मात्रा में संपत्ति को क्षति पहुंची
उन्होने कहा कि आग पुराने आवासीय कॉलोनी सनथ नगर में स्थित सीआरपीएफ के 132 बटालियन के कैंप में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को लगी और आग ने पूरे मकान को एक मिनट में ही घेर लिया। प्रवक्ता ने कहा कि दमकल केंद, और मुख्यालय से दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
1639044084 fire
आग लगने से भारी मात्रा में संपत्ति को क्षति पहुंची है। प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से कोई भी हाताहत नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।