जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मनकोट और बालाकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास कई बारुदी सुरंगों में विस्फोट हुए। इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के समीप शनिवार को अचानक आग लग गयी और यह अपराह्न तक बढकर सीमा के आस पास के इलाकों में फैल गयी।’’
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के साथ काफी दूर तक इलाके में आग फैल गया जिसके बाद अग्रिम चौकियों पर तैनात सेना के जवानों को सतर्क कर दिया गया।
उन्होंने कहा,‘‘जंगल में आग लगने के कारण कई बारुदी सुरंगों में विस्फोट हुए, विस्फोट की आवाज से सीमा के आस पास के गांवों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।’’