J&K : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान 1 आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने का अभी इंतजार है।
बता दें कि पिछले महीने शनिवार को  पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच को मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया है। राष्ट्रीय राइफल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त तलाशी अभियान  में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।