जम्मू-कश्मीर : DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या, कांच की बोतल से काटा गला, जलाने की भी हुई थी कोशिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या, कांच की बोतल से काटा गला, जलाने की भी हुई थी कोशिश

जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या करने वाले ने कांच

जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या करने वाले ने कांच की बोतल से लोहिया का गला काटा। इतना ही नहीं शव पर केरोसिन डालकर जलाने की भी कोशिश हुई थी। DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या ऐसे वक़्त पर की गई है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।
वहीं सामने आए नए अपडेट के मुताबिक, आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। ये संगठन पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। ADGP मुकेश सिंह जम्मू ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि DG जेल हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है।
1664859794 mukesh
जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में वारदात के बाद यासिर अहमद भागता नजर आया है। वह रामबन का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि लोहिया उदयवाला में दोस्त के घर पर थे। 
ADGP मुकेश सिंह ने आगे कहा कि  हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। 
उन्होंने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है। फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं। अधिकारी ने बताया, ‘जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।