J&K : शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ झड़प, कई लोग घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ झड़प, कई लोग घायल

जम्मू कश्मीर के शोपियां में रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान में बाधा पहुंचाने की कोशिश के दौरान

जम्मू कश्मीर के शोपियां में रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान में बाधा पहुंचाने की कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ तथा पेलेट गन से गोलियां चलायी जिससे कई लोग घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को रविवार सुबह शोपियां के इमाम साहिब गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने पर घेरोबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

J&K : घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकियों की ‌लिस्ट जारी, जल्द शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

हालांकि जब सुरक्षा कर्मी आतंकवादियों के छिपे हुए इलाके की ओर बढ़ रहे थे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलियां चलायी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गालियां चलायी और घटनास्थल से आतंकवादी फरार हो गये। आंतकवादियों की संख्या दो से तीन बतायी गयी है।

ऑपरेशन की सूचना इलाके में फैल गयी और घेराबंदी और तलाशी अभियान में बाधा डालने के लिए लोग सड़कों में उतर आये। सुरक्षा बलों को किसी भी विरोध को रोकने के लिए तैनात किया गया। सुरक्षा बलों ने तुरंत हरकत में आये और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बल पर पथराव और ईंटें से हमला किया जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ और गोलियां चलायी। इस झडप में कई लोग घायल हो गये।
फिलहाल सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान समाप्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।