J&K : पुलवामा में आतंकियों ने की CID अधिकारी की हत्या, शव बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : पुलवामा में आतंकियों ने की CID अधिकारी की हत्या, शव बरामद

श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपनिरीक्षक की

श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के चेवा- कलां क्षेत्र से उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर का शव बरामद हुआ। वह श्रीनगर के शीरगाडी में सीआईडी में तैनात थे।

अधिकारियों के अनुसार जब वह घर लौट रहे थे तब उन्हें निशाना बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरु कर दी है।

J&K : सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के पोटेरवाल गांव में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलियां चलायीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सेना ने हमले का जवाब दिया जिसके बाद आतंकवादी वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।