J&K : बीएसएफ ने सीमा पर एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मार गिराया, चेतावनी देने के बाद की गई कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : बीएसएफ ने सीमा पर एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मार गिराया, चेतावनी देने के बाद की गई कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक महिला

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया। यह जानकारी सोमवार को अधिकारी द्वारा दी गई है। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने रविवार रात आर एस पुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया। 
आगाह करने के बाद भी नहीं मान रही थी महिला
 1639378175 bsf 2
बीएसएफ जम्मू के जन संपर्क अधिकारी संधू ने बताया की, बीएसएस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को कई बार सीमा पार नहीं करने के लिए आगाह किया लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती रही। उन्होंने बताया कि, इसके बाद बीएसएस के जवानों ने गोलियां चलाई और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर बीएसएफ की बाड़ के समीप मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।