J-K Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 19 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 19 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

J-K Assembly Elections:  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी गई है। ऑफिशियल हैंडल से शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट।

पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद, वागुरा-क्रीरी से अधिवक्ता इरफान हफीज लोन, रामनगर (एससी) से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, बिलावर से डॉ. मनोहर लाल शर्मा, बसोहली से चौ. लाल सिंह, जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल, सांबा से कृष्ण देव सिंह, बिशनाह (एससी) से नीरज कुंदन, आर.एस. पुरा-जम्मू साउथ से रमन भल्ला, बाहु से टी.एस. टोनी, जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी, नगरोटा से बलबीर सिंह, जम्मू वेस्ट से ठाकुर मनमोहन सिंह  और मढ़ (एससी) से मूला राम को टिकट दिया है।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे चुनाव

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सीट शेयरिंग डील में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51, कांग्रेस 32 और दो सीटें अन्य को दी गई है जबकि पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगा। कांग्रेस पार्टी इससे पहले दो लिस्ट जारी कर 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस तरह से देखें तो कांग्रेस अब तक 34 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

10 साल बाद हो रहे चुनाव

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जो पहले 4 अक्टूबर को आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बदलकर 8 अक्टूबर कर दिया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।