J&K : भारी बारिश से पहले दिन ही अमरनाथ यात्रा में विलंब , श्रद्धालु पहलगाम आधार शिविर में रूके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : भारी बारिश से पहले दिन ही अमरनाथ यात्रा में विलंब , श्रद्धालु पहलगाम आधार शिविर में रूके

देशभर में मॉनसून छाने लगा है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में भी जमकर बादल बरसे। भारी बारिश

देशभर में मॉनसून छाने लगा है। कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में भी जमकर बादल बरसे। भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा कुछ समय के लिए रोकी गई है आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक मार्ग पहलगाम और नजदीकी मार्ग बालटाल में सड़कों पर फिसलन के कारण यात्रा में देर हुई। चंदनबाड़ की ओर बढ़ने वाले काफी संख्या में श्रद्धालु नुनवान पहलगाम आधार शिविर में रूके हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मौसम में सुधार होता है और पैदल यात्रा के लिए सड़क सुरक्षित होने की सूचना मिलती है, तो इन यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जायेगी।

सूत्रों के मुताबिक जम्मू से महिलाओं और साधुओं समेत करीब तीन हजार श्रद्धालु बुधवार की शाम नुनवान पहलगाम और बालटाल आधार शिविर पहुंच चुके हैं।

आपको बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र, तेलंगाना और केरल में गुरुवार तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में भी गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं।

खास बात ये है कि पवित्र अमरनाथ गुफा की इस साल की 60 दिन की यात्रा आज से शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा पर लोग बेखौफ होकर दर्शन के लिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सेना पूरी तरह मुस्तैद है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज से ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ मौके पर शुरू होगी और अब तक की परंपरा के अनुसार श्रावन पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन 26 अगस्त को समाप्त होगी। पवित्र गुफा के कपाट सुबह 9 बजे खुलेंगे और पहली पूजा में राज्य के गवर्नर और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा शामिल होंगे।

वही ,अभी तक 1.96 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पहली बार इस बार अमरनाथ जाने वाले वाहनों में रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल किया जाएगा और सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल दस्ता भी सक्रिय रहेगा। आधारशिवरों, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।