संशोधित मतदाता सूची से संबंधित मुद्दों पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के स्पष्टीकरण से असंतुष्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि वे इस विषय पर सोमवार यानी आज निर्धारित अपनी ”सर्वदलीय बैठक” करेंगे।नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे दलों ने दावा किया कि प्रशासन ने उनकी इस मुख्य चिंता का समाधान नहीं किया है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सामान्यतया रहने वाले ‘‘बाहरी’’ लोगों को मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा, ‘‘बैठक में हर मुद्दे पर चर्चा होगी। स्पष्टीकरण पर भी चर्चा की जाएगी। यह सर्वदलीय बैठक है और हर दल अपनी बात रखेगा।’’केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार द्वारा संशोधित मतदाता सूची में जम्मू-कश्मीर में रहने वाले ‘‘गैर-स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने’’ की बात कहे जाने के बाद नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
आवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
प्रशासन ने शनिवार को एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि मतदाता सूची के संक्षिप्त संशोधन के बाद 25 लाख से अधिक मतदाताओं के शामिल होने की खबरों में ‘‘निहित स्वार्थों के चलते तथ्यों को तोड़-मरोड़कर’’ पेश किया गया है।स्पष्टीकरण के बावजूद राजनीतिक दल हालांकि नेकां अध्यक्ष द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक करेंगे।नेकां के प्रदेश प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ‘‘सामान्यतया रहने वाले लोगों’’ से क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण में यह नहीं बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले ‘‘बाहरी’’ लोग मतदान कर सकते हैं या नहीं।
महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट
पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट किया कि प्रशासन ने गैर-स्थानीय मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने संबंधी उनकी मुख्य चिंता का समाधान नहीं किया है।कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि उसके प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे।
The ‘Clarification’ issued by DIPR is a silent endorsement of the statement given by Chief Election Officer. Doesn’t address our apprehensions about non locals en masse being given the power to vote.Yet another design to dispossess people of J&K.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 21, 2022
सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने बैठक में शामिल होने या स्पष्टीकरण को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, अल्ताफ बुखारी नीत ‘अपनी पार्टी’ सरकार की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नजर आ रही है।