J&K : अनंतनाग मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, शोपियां में मुठभेड़ जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : अनंतनाग मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, शोपियां में मुठभेड़ जारी

NULL

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक अन्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि शोपियां जिले में शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी चल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पेठ दियालगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। अभी तक यह भी पता नहीं है कि वह किसी संगठन या समूह से जुड़ा था।

अभियान अभी जारी है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के ही शोपियां जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ अभी चल रही है। अधिकारी ने कहा कि अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।