कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने के लिए ISI ने बनाया " हलाल दस्ता " - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने के लिए ISI ने बनाया ” हलाल दस्ता “

NULL

जम्मू & कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI ने नया प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत ISI कश्मीर घाटी में अपना खूंखार हलाल दस्ता उतारने जा रही है। आपको बता दें कि इस दस्ते में लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल किए गए हैं। इस हलाल दस्ते के निशाने पर सीमाई इलाकों में तैनात सेना के जवान होंगे।

बता दे कि आतंकवादियों का यह नया समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की भर्ती करने का काम कर रहा है। इस आतंकवादी समूह का गठन पाकिस्तान की BAT (बॉर्डर एक्शन टीम ) जैसे हमलों को अंजाम देने लिए किया गया है।

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान के इस ‘हलाल’ दस्ते का उद्देश्य एलओसी से सटे इलाकों में भारतीय सीमा सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाकर वहां अपनी जमीन तैयार करना है. सूत्रों का कहना है कि ‘हलाल दस्ता’ की गतिविधियों को आसानी से इनकार कर दिया जा सकता है, यह पाकिस्तानी सेना में नॉन स्टेट एक्टर के रूप में काम कर रहे है।

खबरों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि इन हमलों में आतंकियों के साथ पाकिस्तान सीमा सुरक्षा बल का खास दस्ता बैट भी सहयोग करेगा। बता दें कि बैट के जवान पहले भी आतंकियों के साथ मिलकर सीमाई इलाकों में सेना के जवानों पर हमला कर चुके हैं। आतंकियों का हलाल दस्ता इस बार दूर दराज इलाकों में बनी पोस्ट और सेना के पुलों का तबाह करने का भी काम करेगा, ताकि सेना को ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके। फिलहाल जवानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है और उन्हें सावधान रहने को कहा गया है।

खबरों के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि आईएसआई ने एलओसी से सटे सुरनकोट और पूंछ को मुख्य रूप से अपनी गतिविधियों के क्षेत्रों के तौर पर पहचाना है. आईएसआई ने हाल में जैश-ए-मोहम्मद के सैयद सलाहुद्दीन, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और एलईटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. आईएसआई अधिकारियों ने कोत्ली (पीओके) में यह बैठक आयोजित की थी, जहां उन्होंने कश्मीरी जेहादी गतिविधि को सुंदरकोट और पुंछ इलाकों के अलावा घाटी से आगे बढ़ाने का फैसला किया. आईएसआई ने रोड ऑपरेशन पार्टी, सेना की अलग-अलग पोस्टों और उसके पुलों पर हमला करने के लिए घाटी में सभी आतंकवादी समूहों को निर्देश दिया है. खुफिया एजंसियों को पाक अधिकृत कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश का भी पता चला है।

आतंकियों की इस साजिश का खुलासा खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में हुआ है। इस जानकारी के मिलने के बाद अधिकारियों ने कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक उरी, पुंछ, कृष्णा घाटी, भिंबर गली और सुंदरकोट सेक्टर के सामने पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप की मौजूदगी देखी गई है।

वहीं इस खुलासे के बाद गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीन ने कहा कि ISI चाहे जितने दस्ते तैयार कर ले, उन्हें हमारे सुरक्षाबल सीमा पर ही हलाल कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।