नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की को‌शिश, जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब, 1 भारतीय जवान जख्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की को‌शिश, जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब, 1 भारतीय जवान जख्मी

NULL

एलओसी पर स्थ‍ित नौशेरा सेक्टर में बुधवार सुबह करीब सवा पांच बजे सुरक्षाबलों को हलचल दिखाई दी। चेतावनी देने पर हथियारों से लैस घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू की दी। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। हथियारबंद घुसपैठियों की मदद करने पाकिस्तान सेना उन्हें कवर फायर दे रही थी। दोनों ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय जवान जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए ले जाया गया. फि‍लहाल जवान की हालत स्थिर है. जानकारी मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ को बढ़ावा देने पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठियों को दी जाने वाली मदद जारी है। इससे यह साफ होता है कि पड़ोसी देश जम्मू कश्मीर में कभी भी शांति और स्थ्‍िारता का माहौल बनाने के पक्ष में कभी नहीं रहा है। उसके द्वारा सरहद और इससे लगे इलाकों में माहौल बिगाड़ा जाता है। हालांकि, पूरे लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षाबल पाकिस्तान से की जाने वाली घुसपैठ और आतंकवाद का बढ़ावा देने वाली हरकतों का जवाब देने को तैयार हैं।

बता दें कि 14 अगस्त की सुबह भी पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से भारत की अनिल पोस्ट, चीतक पोस्ट और ब्लैक रॉक पोस्ट पर गोलीबारी की। सुबह करीब 7.15 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हुआ था।

सोमवार शाम को ही कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। आतंकी मुठभेड़ के दौरान वहां से भाग निकले थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अभी कुछ दिन पहले ही बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था, इस दौरान कई आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। काफी देर चली मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।