भारतीय सेना ने लिया 4 सैनिकों की शहादत का बदला, पाक में घुसकर तीन को मारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय सेना ने लिया 4 सैनिकों की शहादत का बदला, पाक में घुसकर तीन को मारा

NULL

भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिकों को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना के जवान बीती रात नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित रावलकोट सेक्टर स्थित रखचिकरी में घुसे और वहां तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।

Surgical Strike

भारतीय सेना के इस हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुआ है। वही , भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। वहीं इस हमले में भारतीय पक्ष को किसी तरह की हानि की खबर नहीं।

Surgical Strikeगौरतलब है कि शनिवार को ही पाक फायरिंग में भारतीय सेना के एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाक फायरिंग में एक मेजर सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। सेना के मुताबिक अचानक बिना किसी उकसावे वाली कार्रवाई के तहत पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था।

Surgical Strikeपाकिस्तानी सीमा के 500 मीटर अंदर तक घुसे जवान
सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए भारतीय जवान रविवार शाम को बेखौफ पाकिस्तानी सीमा को पार कर गए। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा से 500 मीटर अंदर तक गए। इस दौरान उनके पास  IED, असॉल्ट राइफल, हल्की मशीन गन थीं।

Surgical Strike

IED का हुआ इस्तमाल
इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारतीय सैनिकों ने आईईडी का इस्तमाल किया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जवान जब पाक सीमा में घुसकर आईईडी लगा रहे थे, उस वक्त उनका सामना पाक सेना से हो गया जिसके बाद दोनों ही तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसमें 3 पाक सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।