भारतीय सेना का पाकिस्तानी सेना को संदेश, 'सफेद झंडा लेकर आओ और शव ले जाओ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय सेना का पाकिस्तानी सेना को संदेश, ‘सफेद झंडा लेकर आओ और शव ले जाओ’

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना से सफेद झंडे दिखाते हुए भारतीय सेना से संपर्क करने और भारतीय

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से अपने कर्मियों के शवों को अपने कब्जे में लेने की पेशकश की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ये कर्मी जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान सीमा कार्य बल (बीएटी) के हमले को नाकाम किए जाने के दौरान मारे गए थे।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना से सफेद झंडे दिखाते हुए भारतीय सेना से संपर्क करने और भारतीय सीमा में पड़े उसके कर्मियों के शवों को अपने कब्जे में लेने को कहा गया है। सेना ने केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी पर बीएटी के हमले को नाकाम कर दिया था जिसमें पांच से सात घुसपैठिए मारे गए थे। बीएटी में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों के कर्मी और आतंकवादी शामिल होते हैं। 
1564900082 loc
सूत्रों ने बताया कि बीएटी की तरफ से हमले की कोशिश 31 जुलाई और एक अगस्त की दरम्यानी रात को की गई । उन्होंने बताया कि सेक्टर में भारतीय चौकी से थोड़ी ही दूरी पर संभवत: पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के कमांडो या आतंकवादियों के चार शव नजर आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।