J -K में आतंकियों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल, AK-47 को बनाया विकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J -K में आतंकियों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल, AK-47 को बनाया विकेट

NULL

जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति लगातार बरकरार है। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में लगातार तलाशी ऑपरेशन चला रही हैं और आतंकियों के ठिकाने ढूंढ रही हैं। लेकिन इसी बीच आतंकवादियों की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो सब क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं।

1555521317 j k terrorist

इस वीडियो की खास बात ये हैं कि ये आतंकवादी विकेट की जगह AK-47 का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही इसकी जांच शुरू हो गई है। वीडियो में दिखाई दे रहे सभी कश्मीरी युवा रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि वह खेल का आनंद ले रहे हैं। यही नहीं वीडियो के बैकग्राउंड में एक ऊर्दू गीत भी बज रहा है। राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। इसके साथ ही इसे देखकर लगता है कि यह वीडियो कोई ज्यादा पुराना नहीं है।

1555521318 hizbul mujahideen commander

इस जगह को देखकर अधिकारी यह अनुमान लगाते हैं कि यह पुलवामा और शोपियां जिले का कोई हिस्सा है। अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले के बाद ऐसा कोई वीडियो आना बेहद अहम है। यह वीडियो घाटी में आतंकियों के गिरते मनोबल को बनाए रखने के लिए जारी किया गया लगता है। आपको बता दे कि कश्मीरी आतंकियों की फोटो और वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुकी है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रहे बुरहान वानी और उसके 10 साथियों की बगीचे में बैठे हुए ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।