NC नेता का विवादित बयान, कहा-पाक को अगर कोई एक गाली देगा तो मैं उनको दस गालियां दूंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NC नेता का विवादित बयान, कहा-पाक को अगर कोई एक गाली देगा तो मैं उनको दस गालियां दूंगा

अकबर लोन ने कहा, ‘मेरे पार वाला वह मुसलमान मुल्क (PAK) है, वह आबाद रहे, कामयाब रहे, हमारी

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्मी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अकबर लोन ने अपने बयान में कहा, मेरे पार वाला वह मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वह आबाद रहे, वह कामयाब रहे।

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि….अगर उनको कोई एक गाली देगा तो मैं उनको यहां से दस गालियां दे दूंगा। अकबर लोन ने कहा, ‘मेरे पार वाला वह मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वह आबाद रहे, वह कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे, उस दोस्ती का मैं आशिक हूं…अगर उनको कोई एक गाली देगा मैं उनको यहां से दस गालियां दूंगा।’

Imran Khan

अकबर लोन पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं। अकबर लोन की पाकिस्तान की तारीफ का यह विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस लोन के इस बयान के मामले में कहा, ‘उनकी (अकबर लोन) मानसिक स्थिति बताती है कि वह किस तरह के लोग हैं। बाकी रही बात पाकिस्तान की तो आज देशभर गाली दे रहा है उस मुल्क को।’

मोदी मेरे पास आएं, मैं उन्हें दूंगा चौकीदार की टोपी और सीटी : अकबरुद्दीन ओवैसी

गौरतलब है की 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सेना के जवानों की मौत के बाद से देश के लोगों में पकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। और इसे बीच नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन का इस तरह का बयान सामने आना हैरानी वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।