अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक : सैन्य कमांडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक : सैन्य कमांडर

NULL

भारत ने पाकिस्तान चेतावनी दी है की अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो फिर से जवाब दिया जायेगा । आपको बता कि पाक की ओर से आतंकी घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन के मामलों बढते ही जा रहे है जिसको देखते हुए भारत के टॉप सैन्य अफसर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चार्ज (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने साफ़ कहा है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है।

लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने जानकारी देते हुए बताया कि एलओसी के उस पार पिछले एक साल में आतंकी कैंपों और लांचिंग पैडों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीर पंजाल के उत्तर और दक्षिणी क्षेत्र में लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं।

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक सेना आतंकियों को बढ़ावा देना बंद करे। पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने पाकिस्तान को यह बता दिया था कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर कोई ऐसी लाइन नहीं है जिसको भारतीय सेना पार नहीं कर सकती है। हम हमेशा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम हैं। अगर भविष्य में दोबारा जरूरत पड़ी तो हम नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकी कैंपों को नष्ट करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेताओं पर NIA के ऐक्शन पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बाद घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल सितंबर में एलओसी क्रॉस करके सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले आठ सैनिकों को गुरुवार को नॉर्दर्न कमांड में शौर्य चक्र और सेना मेडल से नवाजा गया।

एलओसी के पार के हालात पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी और जम्मू में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर नाकाम रही हैं। इस तरह की वारदात से सख्ती से निपटा जा रहा है। क्षेत्र में शांति कायम करने का भरोसा देते हुए जनरल ने कहा कि लेह में हालात नियंत्रण में हैं और विवाद को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘ईस्ट लद्दाख को लेकर चर्चा करने के लिए एक हॉटलाइन मौजूद है और मीटिंग भी हो रही है, इसलिए डोकलाम जैसे हालात नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।