'आई लव यू, सब जल्दी ठीक होगा...', जम्मू-कश्मीर में PAK गोलीबारी से पीड़ित बच्चों से मिले राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आई लव यू, सब जल्दी ठीक होगा…’, जम्मू-कश्मीर में PAK गोलीबारी से पीड़ित बच्चों से मिले राहुल गांधी

पुंछ में पीड़ित बच्चों से मिले राहुल गांधी, जताया प्यार

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित बच्चों से मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि सब जल्दी ठीक हो जाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई और खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह दौरा उनके कश्मीर दौरे का दूसरा चरण था।

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की, उनका मनोबल बढ़ाया और कहा, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, सब जल्दी ठीक हो जाएगा.’ उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे पढ़ाई करें, खेलों में भाग लें और स्कूल में अच्छे दोस्त बनाएं ताकि वे इस कठिन समय से बाहर निकल सकें.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी का यह कश्मीर का दूसरा दौरा था. इससे पहले उन्होंने 25 अप्रैल को श्रीनगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और हमलों में घायल लोगों से मुलाकात की थी.

पर्यटकों को बनाया गया निशाना

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए थे. घटना बायसरन घाटी में दोपहर के समय हुई थी.

भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई

इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया.

वहीं भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की और ड्रोन व मिसाइल हमले भी किए. इन हमलों में 27 भारतीय नागरिकों की जान चली गई जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए.

TMC सांसदों का तीन दिवसीय दौरा

राहुल गांधी से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद – डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष, मोहम्मद नदीमुल हक, मंत्री मानस भुनिया और ममता ठाकुर, पुंछ और राजौरी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं.

उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और मदद का आश्वासन दिया. डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, “हम यहां से प्रेम और एकजुटता का संदेश लेकर जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर सरकार मिलकर इस संकट में काम करेंगी.”

झारखंड के लातेहार में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली पप्पू लोहरा

सीएम उमर अब्दुल्ला ने TMC का जताया आभार

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टीएमसी नेताओं की पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘मुश्किल वक्त में उनका आना यह दिखाता है कि देश के अन्य हिस्से भी हमारे साथ हैं.’ उन्होंने बताया कि सांसदों ने सड़क मार्ग से यात्रा की, लोगों से संवाद किया और जमीनी हालात को समझा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।