7 साल में कितने कश्मीरी पंडितो की घर वापसी हुई? टारगेट किलिंग पर राउत का केंद्र पर हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

7 साल में कितने कश्मीरी पंडितो की घर वापसी हुई? टारगेट किलिंग पर राउत का केंद्र पर हमला

बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आज पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली

कश्मीर में हिन्दू पंडित लगातार आतंकियों की गोली का निशाना बन रहे हैं। बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आज पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इलाज के दौरान पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। टारगेट किलिंग की इन घटनाओं को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि बीते सात सालों में कितने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हुई? 
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की बात हो रही थी। 7 साल कितनो की घर वापसी हुई पता नहीं लेकिन जो वहां रह रहे थे उनको भी रहने नहीं दिया जा रहा है, उनकी भी हत्या हो रही है। मुझे लगता है गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा। राउत ने पाकिस्तान को घेरने की सरकार की रणनीति पर भी सवाल उठाए।

J&K : आतंकी हमले में घायल SPO शहीद, पिछले 24 घंटे में हुई दूसरी हत्या

राउत ने कहा कि पाक पर उंगली न उठाने की बजाय कश्मीरी पंडितों के लिए क्या कर सकते हैं ये देखें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित नहीं लौट रहे हैं और वहां रहने वाले सुरक्षित नहीं है। जम्मू-कश्मीर में बन रहे अस्थिरता के इस माहौल को खत्म करने के लिए आपको (केंद्र को) कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। 
24 घंटे में दो हत्याएं, दहशत में लोग
बडगाम जिले के चाडूरा में गुरुवार शाम को आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। वहीं पुलवामा में शुक्रवार सुबह दहशतगर्दों ने घर में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मार दी। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।