जम्मू कश्मीर में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर गृह मंत्रालय सख्त, 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर गृह मंत्रालय सख्त, 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश

जम्मू-कश्मीर में ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना और लोगों ने बड़ी संख्या में मस्जिदों

जम्मू-कश्मीर में ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना और लोगों ने बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा की। जम्मू-कश्मीर में अफवाह फैलाने को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्यवाही की है। मंत्रालय ने भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वाले कुछ ट्विटर अकाउंट्स को बंद करने की सिफारिश की है। 

फारूक, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने एकांत में गुजरा ईद का त्योहार

मिली जानकारी के अनुसार इसमें अलगाववादियों नेता गिलानी समेत 8  ट्विटर अकाउंट्स शामिल है। जम्मू कश्मीर में अभी हाल में अनुच्छेद 370 हटाया गया है। इसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर सरकार का ज्यादा ध्यान है ताकि कुछ ऐसी बातें न फैल जाएं जिससे घाटी में अमन-चैन में खलल पड़े। 
वैसे भी खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि कुछ आतंकी गुट जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं। ऐसी सूरत में कोई भी अफवाह शांति भंग कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।