2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर रवाना हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का लेंगे जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर रवाना हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का लेंगे जायजा

राजनाथ खास तौर से सीमावर्ती इलाके और उपद्रव ग्रस्त घाटी की स्थिति पर ध्यान देंगे। घाटी में कुछ

जम्मू कश्मीर की सीमा पर रमजान के पाक महीने में लगातार पाकिस्तान की तरफ से होते सीज़फ़ायर की आतंकी घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वही इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं। कश्मीर के युवाओं तक पहुंचने के लिए रमज़ान के दौरान सीज़फ़ायर के फ़ैसले की गृह मंत्री अधिकारियों से समीक्षा करेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘इस दौरान राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे।

वे वहां अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे।’ राजनाथ कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू के जैसे कुछ इलाकों का दौरा करेंगे। और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर दिए जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे। इसके अलावा, वह राज्य के युवाओं को खेल, टूरिज्म और रोजगार के जरिये मुख्यधारा में लाने के लिए नई योजना पर सभी पक्षकारों से बात करेंगे। राजनाथ खास तौर से सीमावर्ती इलाके और उपद्रव ग्रस्त घाटी की स्थिति पर ध्यान देंगे। घाटी में कुछ समय पहले हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं। रमजान के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से सैन्य अभियानों को निलंबित रखा गया है। इसके बावजूद वहां सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।

राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा, शीर्ष प्रशासनिक, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राजनाथ सैन्य कार्रवाई को ईद के बाद भी स्थगित रखने पर स्थिति साफ कर सकते हैं। राज्य में 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। गृहमंत्री कुपवाड़ा और बारामुला में एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्ट स्कीम के तहत चल रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। इस यात्रा दौरान पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ रहेंगे। गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यात्रा से पहले राजनाथ ने वार्ता के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा समेत खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

शर्मा ने राय दी है कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलने वाली सैन्य कार्रवाई के दौरान वहां के आम युवकों को मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिशें पूरी तरह सफल नहीं रही। यही वजह है कि गृहमंत्रालय ने युवकों के लिए योजना की नई रूपरेखा तैयार की है। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले की मिली इंटेलिजेंस इनपुट ने भी केंद्र को चिंता में डाल रखा है। राजनाथ सिंह शुक्रवार को दिल्ली लौटने से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।