कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट

NULL

जम्मू & कश्मीर के बारामूला जिले में J & K पुलिस ने सेना की मदद से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है । जो कि युवाओं को आतंकी गतिविधियों में लुभाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय रहा है ।

1555521294 arrest punjabआपको बता दे कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस माड्यूल का नेतृत्व जम्मू & कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हंदवाड़ा नागरिक हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर परवेज वानी कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने ये बताया कि छापेमारी के दौरान 3 लोग अरेस्ट किए गए हैं। इस माड्यूल की योजना कुछ युवाओं को पाकिस्तान भेजने और वहां के आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण दिलाने की थी।

इस मॉड्यूल के तहत PoK में आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण के लिए वैध वीजा पर युवाओं को पाक पहुंचाने की योजना थी । पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक अब्दुल रशीद बट मई में पाकिस्तान गया था और उसने PoK में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के खालिद बिन वालीज शिविर में आतंकवादी गतिविधियों की ट्रेनिंग ली थी ।

1555521294 terrorist

आपको बता दे कि उसे एक अलगाववादी संगठन की सिफारिश पर राजधानी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से वीजा मिला था। इनके पास से शस्त्र, गोला-बारूद और 1 लाख रुपये बरामद किया गया है ।

1555521294 visa1

पुलिस अधिकारी सूत्रों से ये भी बताया गया कि यह मॉड्यूल आतंकवादी समूहों को रसद सहायता भी प्रदान करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

1555521295 jk police

इस माड्यूल का मकसद सिर्फ युवाओं को आतंकवाद की तरफ लालच देना ही नहीं है बल्कि साथ ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन के अन्य आतंकियों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करना है।

1555521295 terrorism

आपको ये भी बता दे कि हाल ही में अभी तक जम्मू & कश्मीर के बारामूला जिले की J & K पुलिस ने आतंकवादियों के चंगुल से आतंकवादी रैंकों में शामिल होने वाले 10 युवाओं को बचाया है और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।