जम्मू-कश्मीर में 11 जनवरी को बर्फबारी की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा प्रभाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में 11 जनवरी को बर्फबारी की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा प्रभाव

गुलमर्ग में -4.6°C, श्रीनगर में -3.2°C तापमान दर्ज

जम्मू-कश्मीर की वादियां बर्फ की चादर से ढ़की हुई है। घाटी में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ेगा, जिससे 11 जनवरी औऱ 12 जनवरी को कश्मीर में मौसम बदल जाएगा। साथ ही कई पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी की भी संभावना है। अभी कश्मीर में मौसम शुष्क रहा था लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। जम्मू-कश्मीर में कई जगह तापमान शून्य से नीचे है।

Heavy Snowfall in Kashmir TourMyIndia 1200

जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे

जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। गुलमर्ग की सुंदरता औऱ बर्फबारी देखने के लिए कई पर्यटक यहां आते है। गुलमर्ग में -4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं श्रीनगर में -3.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -10.3 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 4.8 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में -3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यातायात परिचालन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में कई जगहें बर्फबारी से सड़कों में बर्फ जमा हो गई है। जिससे यातायात परिचालन प्रभावित हो गया। बर्फ हटाने का कार्य जारी है। वहीं श्रीनगर हवाई अड्डे में विमान परिचालन सामान्य रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।