जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में कई करोड़ रुपये के हाईटेक रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया। राज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने भवन-भैरो यात्री Ropeway का ई-उद्घाटन किया।
बयान में कहा गया, ‘राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड को सलाह दी है कि रोपवे सेवा को बाधामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करे।’ बयान में आगे कहा गया है, ‘उन्होंने विशेष रूप से रोपवे के राहत और बचाव वाले हिस्से पर जोर दिया, जो उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत होना चाहिए।’
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ऐलान, श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा 5 लाख का दुर्घटना बीमा
बयान में कहा गया कि यह परियोजना 85 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है, जिसकी क्षमता 800 यात्री प्रति घंटे ले जाने की है। आगे कहा गया, ‘इस रोपवे से भवन से भैरो मंदिर तक की इकतरफा यात्रा का समय एक घंटा से घटकर महज तीन मिनट रह जाएगा।’
बता दें कि इससे पहले रविवार दोपहर को Ropeway के ट्रायल लिए गए जिसमें करीब तीन हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने सेवा का निशुल्क लाभ उठाया। रोपवे की सेवा लेने के लिए यात्रियों को 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।