गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर में मिलेगा बड़ा रोल, कांग्रेस कर रही बड़ी तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर में मिलेगा बड़ा रोल, कांग्रेस कर रही बड़ी तैयारी

कांग्रेस गुट से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ कहा जा रहा की जी-23 के नेता गुलाम

कांग्रेस गुट से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ कहा जा रहा की जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद को पार्टी आलाकमान जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारियां दे सकती हैं गुलाम नबी को जम्मू कश्मीर में ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं पिछले हफ्ते उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। 
इसी के बाद अफवाहों का बाजार गर्म था की गुलाम नबी आजाद को नयी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। कहा जा रहा की कांग्रेस नेता गुलाम नबी को जम्मू कश्मीर में पार्टी की पकड़ बढ़ाने के लिए कांग्रेस फ्रीहैण्ड दे सकती हैं। इस बात को लेकर लगातार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केसी वेणुगोपाल के साथ गुलाम नबी आजाद और प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल की मीटिंग हो रही हैं। 
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस करेगी बड़ा एलान 
गुलाम नबी आजाद  प्रदेश अध्यक्ष चुनने में भी भूमिका निभाने वाले है इसकी भी खबरे आ रही है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार बैठक में शामिल होने वाले कुछ नेताओं ने बताया की बीते दिनों दिल्ली में जो बैठके हुई हैं, उसमे कोई परिणाम सामने नहीं आया हैं मीटिंग में यही बात हो रही की किसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. जिसके आने से पार्टी को राज्य में एक नया बल मिल सके। 
दरअसल , साल 2023 की शुरुआत में ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं कांग्रेस इसलिए अभी से पार्टी में कई बदलाव कर रही हैं इस बात को लेकर लगातार दिल्ली में बैठकों का दौर जारी हैंजल्द कांग्रेस इसके बारे में कोई बड़ा एलान कर सकती है, जिसके बाद गुलाम नबी आजाद की भमिका भी क्लियर हो जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।