ठग मामले में भड़के उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को बताया 'अक्षम', कहा: चार बार बनाया गया मूर्ख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ठग मामले में भड़के उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को बताया ‘अक्षम’, कहा: चार बार बनाया गया मूर्ख

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ठग द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के नौकरशाह के नाम पर

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ठग द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के नौकरशाह के नाम पर आतिथ्य का आनंद उठाते रहने के मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन को ‘अक्षम’ करार दिया और दावा किया कि प्रशासन को चार बार बेवकूफ बनाया गया। गुजरात निवासी किरन पटेल ने खुद को पीएमओ में तैनात एक अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में पेश किया था और अन्य सुविधाओं के अलावा बुलेटप्रूफ कार और सुरक्षा घेरा आदि का आनंद लिया।
अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,‘‘इतने अनुरोध के बाद भी मेरे सहयोगियों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है। जब उन्हें यात्रा करनी होती है और सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया जाता है, तो पुलिस कहती है कि उसके पास कोई वाहन या कर्मी नहीं है।’’ नेकां नेता ने कहा, ‘‘..यह ठीक है कि आपके पास वाहन नहीं है, हम शिकायत नहीं कर सकते, लेकिन जब कोई जालसाज बाहर से आता है, तो आपके पास वाहन उपलब्ध हो जाता है।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि एक व्यक्ति गुजरात से आया और उसने कह दिया कि वह पीएमओ में एक अधिकारी है, लेकिन किसी ने उसके दावे की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उसकी पहचान को सत्यापित करने के लिए पीएमओ को फोन करना चाहिए था या वहां से एक पत्र आया होगा। हम समझते हैं कि आपको (जम्मू-कश्मीर प्रशासन) एक बार बेवकूफ बनाया गया था, लेकिन यह कैसी अक्षम सरकार है कि आपको चार बार बेवकूफ बनाया गया।’’ असम में धार्मिक मदरसों पर प्रतिबंध के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि किसी भी धर्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।