पाक की गोलाबारी में शहीद सैनिक का पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक की गोलाबारी में शहीद सैनिक का पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार

34 वर्षीय सैनिक का तिरंगे से लिपटा ताबूत सैन्य वाहन से अखनूर सेक्टर के घागरियाल क्षेत्र स्थित उनके

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलाबारी में शहीद हुए सेना के जवान का बुधवार को यहां स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। क्रॉस्ड स्वार्ड डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर दीवान ने शहर के बाहरी इलाके अखनूर में शहीद नायक कृष्ण लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
उन्होंने कहा कि 34 वर्षीय सैनिक का तिरंगे से लिपटा ताबूत सैन्य वाहन से अखनूर सेक्टर के घागरियाल क्षेत्र स्थित उनके घर लाया गया। शहीद सैनिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि देवी और एक बेटा है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी और गोलाबारी की थी। 
1564572752 tribute1
इस गोलाबारी में नायक लाल शहीद हो गए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उनके गांव में सड़के के दोनों ओर हजारों लोग एकत्रित हुए थे। लोगों ने इस दौरान उनकी शहादत को नमन करते हुए नारेबाजी की। कक्षा चौथी में पढ़ने वाले बेटे ने शहीद सैनिक को मुखाग्नि दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।