कश्मीर घाटी में कोहरे और बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे पर सप्ताह भर से बाधित उड़ान सेवाएं बहाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर घाटी में कोहरे और बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे पर सप्ताह भर से बाधित उड़ान सेवाएं बहाल

कश्मीर घाटी में घने कोहरे और बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता को लेकर लगातार सात

कश्मीर घाटी में घने कोहरे और बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता को लेकर लगातार सात दिन से निलंबित उड़ान सेवाएं शनिवार को बहाल हो गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, “उड़ानों का परिचालन सात दिन तक बंद रहने के बाद शनिवार दोपहर बहाल हो गया।”
उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर दोपहर करीब सवा 12 बजे स्पाइस जेट की एक उड़ान पहुंची और उसने दिन में करीब एक बजे उड़ान भरी। अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण सुबह की उड़ानें रद्द रहीं, लेकिन मौसम में सुधार दर्ज करने पर हवाईअड्डे से दोपहर की उड़ानें परिचालित होने का कार्यक्रम है। 
उन्होंने कहा, “मौसम और दृश्यता में सुधार हुआ है। दोपहर की सभी उड़ानें अब सामान्य रूप से परिचालित होने वाली हैं।” पिछले शुक्रवार को खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द की गईं जबकि शनिवार से 13 दिसंबर तक किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ। घने कोहरे के चलते हवाईअड्डे पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गयी थी, जो विमान परिचालन के लिए उपयुक्त नहीं होता है। 
अधिकारी ने बताया, ‘‘उड़ानों के परिचालन के लिए आवश्यक दृश्यता 1,000 से 1,200 मीटर होती है। लेकिन पिछले सप्ताह यह 100 मीटर से अधिक नहीं थी। इसलिए परिचालन प्रभावित हुआ।’’ पिछले एक सप्ताह से घाटी के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया था, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों, खासकर वाहन चालकों को परेशानी हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।