भारी कोहरे के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान परिचालन पांचवें दिन भी ठप्प रहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारी कोहरे के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान परिचालन पांचवें दिन भी ठप्प रहा

कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर बुधवार को लगातार पांचवें

कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर बुधवार को लगातार पांचवें दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और घाटी से सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर लगातार पांचवें दिन बुधवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं।’’ 
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर घने कोहरे से दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी जो विमान परिचालन के लिए अनुकूल नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर दृश्यता केवल 100 से 500 मीटर तक ही थी जबकि विमान परिचालन के लिए आवश्यक निम्न दृश्यता 1000-1200 मीटर होनी चाहिए। इसलिए बुधवार की सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।’’ हवाई अड्डे पर पिछले छह दिनों से विमानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। 
शुक्रवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गयी थी जबकि शनिवार से मंगलवार तक किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ। पुराने शहर के निवासी वसीम नजीर ने कहा, ‘‘कोहरे की वजह से विमान परिचालन ठप्प है जिसके कारण लगातार मुझे दो दिन हवाईअड्डे से वापस लौटना पड़ा।’’ 

प्रियंका का वित्त मंत्री पर वार, कहा-आप प्याज नहीं खातीं, लेकिन आपको हल निकालना होगा

नजीर ने कहा कि ठंड के मौसम में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से घाटी के लोगों के लिए हवाई यात्रा ही सबसे अच्छा विकल्प है‍। लेकिन कोहरे ने हमारी सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया है। विमानपत्तन प्राधिकरण को इससे निपटने की व्यवस्था करनी चाहिए। 
पिछले कुछ दिनों से घाटी के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी। इससे खास कर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार से कश्मीर और लद्दाख में बारिश होने के अनुमान हैं जिससे मौसम में सुधार की संभावना जतायी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।