बारामूला में एक और आतंकवादी का शव बरामद, अब तक 5 की मौत : सेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारामूला में एक और आतंकवादी का शव बरामद, अब तक 5 की मौत : सेना

सोमवार को जंगल इलाके में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद हुई मुठभेड़ में

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिला के जंगल में एक मुठभेड़ स्थल से आज एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही कल से जारी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गयी है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में लाडूरा जंगलों में मुठभेड़ स्थल से आज सुबह एक और आतंकवादी का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान में अब तक मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सोमवार को जंगल इलाके में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ। सेना के अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।