अनुच्छेद 370 हटने के बाद बारामूला में पहली मुठभेड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बारामूला में पहली मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के दो हफ्ते बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में मंगलवार

जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के दो हफ्ते बाद उत्तरी कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में मंगलवार की शाम सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होने की खबर है। 
सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक संयुक्त अभियान में दो से तीन आतंकवादी फंस गए। बारामुला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 
इस दौरान, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी।’
घाटी में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से मुख्यत: शांति रही है, हालांकि कुछ छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।