जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल के बाद और ढील की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल के बाद और ढील की उम्मीद

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए चल रहे ड्रेस रिहर्सल के पूरा होने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त में और ढील की उम्मीद है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का ड्रेस रिहर्सल चल रहा है।
प्रधान सचिव रोहित कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील दी गई है, वहीं जम्मू क्षेत्र में पाबंदियां लगभग पूरी तरह हटा दी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के विभिन्न जिलों में चल रहे पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के समाप्त होने के बाद और भी ढील दी जाएगी।’’ 
1565691412 kashmir
उन्होंने कहा कि प्रशासन को उम्मीद है कि 15 अगस्त के समारोह भव्य तरीके से मनाये जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, वे राज्य के सभी हिस्सों में ढील देने की नीति अपना रहे हैं। सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं सामान्य और निर्बाध रूप से चल रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।