जम्मू-कश्मीर के सिधरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के सिधरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

घाटी में सेना और पुलिसबल मिलकर इन आतंकियों के लिए काल बने हुए है. सुरक्षा एजेंसियों से मिले

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। जम्मू के सिधरा इलाके में आज तड़के से ही सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई।अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 7.30 बजे गोलियां चलने की आवाज आई, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे हैं। जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए थे। अभी-अभी जानकारी सामने आ रही है कि सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। 
एनकाउंटर जारी
जिस इलाके में एनकाउंटर जारी है वो बहुत संवेदनशील बताया जा रहा है। यहां पर एनआईए कई बार छापेमारी कर चुका है और कई आतंकियों को यहां से पकड़ा गया है। सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया था। जानकारी के मुताबिक ये ट्रक से यहां तक पहुंचे थे। आतंकी एक घर में घुसे हुए हैं और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं। सबसे पहले एक आतंकी को मार दिया गया है मगर अभी दो या तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।  
आतंकियों को घेरकर मार दिया 
घाटी में सेना और पुलिसबल मिलकर इन आतंकियों के लिए काल बने हुए है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। ये आतंकी ट्रक में छिपकर आए थे। तीनों आतंकियों को घेरकर मार दिया गया है। इससे पहले 20 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे। एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई थी। जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।