जम्मू-कश्मीर : पुंछ में फिर मुठभेड़, आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में फिर मुठभेड़, आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढ़र क्षेत्र में रविवार दोपहर को सुरक्षा बलों और भारी हथियार से लैस आतंकवादियों

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढ़र क्षेत्र में रविवार दोपहर को सुरक्षा बलों और भारी हथियार से लैस आतंकवादियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी और यहां कईं आतंकवादियों को घेर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेना, पुलिस, अर्ध सैनिक बलों की संयुक्त टीम के साथ भारतीय सेना के सर्वोत्कृष्ट कमांडो मेंधर के नर खास जंगलों में तलाशी अभियान कर रहे थे तभी छिपे हुये आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्हाेंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया और दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद मुठभेड शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जहां आतंकवादी छिपे हुये हैं उस इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।’ गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक दो जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने दो लोगों को आतंकवादियों को सहायता देने के आरोप में हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया, ‘खुफिया जानकारी के बाद, आतंकवादियों को भोजन और ठिकाना मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ‘उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।