अभी की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही हैं, जहाँ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एसओसी) के पास एक ड्रोन दिखाई देने के बाद सेना के जवानों ने कुछ राउंड गोलियां चलायीं हैं, जिसके बाद ड्रोन सीमपार की ओर चला गया।
सेना के सूत्रों ने कहा,‘‘पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास देर रात ड्रोन को संदिग्ध तरीके से जासूसी करते हुए देखा।’’
29 जुलाई से शुरू होगी बाबा बुढ़ अमरनाथ यात्रा
वही, उन्होंने कहा कि इलाके में तैनात सेना के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं हैं, जिसके बाद वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की तरफ लौट गया। उन्होंने कहा कि सेना ने ड्रोन द्वारा किसी तरह की संदिग्ध वस्तु को गिराये जाने की आशंका जताते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ इलाके में तलाश अभियान शुरू किया।
हालांकि,आगामी 29 जुलाई से शुरू होने वाली बाबा बुढ़ अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर दोनों सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है। इससे पहले छह जुलाई को भी सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी थी।