जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आतंकियों ने हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं टीचर की हत्या पर पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी।
हिंदू महिला टीचर की हत्या पर पूछे गए सवाल पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ‘सब मारे जाएंगे।’ वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत दुख की बात है। निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और टारगेट किलिंग है। निंदा और शोक के शब्द खोखले होते हैं और सरकार का आश्वासन भी मिलता है कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। मृतक को शांति मिले।
Very sad. This is yet another targeted killing in a long list of recent attacks directed at unarmed civilians. Words of condemnation & condolence ring hollow as do the assurances of the government that they will not rest till situation normalises. May the deceased rest in peace. https://t.co/jRVV7NGToL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 31, 2022
बता दें कि आज दोपहर आतंकवादियों ने जम्मू संभाग के सांबा जिले की अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली हिंदू टीचर रजनी को कुलगाम जिले के गोपालपोरा हाई स्कूल में गोली मार दी। इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है। 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्याएं की गई हैं। इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।