घाटी में एनआईए की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन, जनजीवन प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घाटी में एनआईए की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन, जनजीवन प्रभावित

NULL

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम में अलगावादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एचसी) के वरिष्ठ नेता आगा सैयद हसन के घर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे के खिलाफ लोगो की ओर से किए गए प्रदर्शन के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बडगाम तथा आसपास के क्षेत्रों में आज दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं तथा सड़कों से वाहन नदारद हैं। अलगाववादियों की हड़ताल के कारण सरकारी दफ्तरों, बैंको तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के अतिरिक्त जवानों को आज सुबह से ही इस क्षेत्र में किसी प्रदर्शन या जुलूस को रोकने के तैनात कर दिया गया है। एनआईए ने बडगाम में आगा असन के घर सहित कुछ जगहों पर छापा मारा था। कल शाम स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गयी थी जब एनआईए की छापेमारी के दौरान सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और आगा हसन के घर की तरफ बढऩे की कोशिश लगे।

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुयीं। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर पथराव किया। हालांकि सुरक्षा बलों के जवानों ने कड़ी सुरक्षा के बीच छापे के बाद वहां से एनआईए के अधिकारियों को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।