जम्मू-कश्मीर के 5 सेंटरों पर CUET UG परीक्षा रद्द: NTA ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के 5 सेंटरों पर CUET UG परीक्षा रद्द: NTA ने दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर में CUET UG परीक्षा स्थगित: NTA का बड़ा फैसला

CUET UG परीक्षा 13 मई से 1 जून तक पूरे देश में आयोजित की जा रही है। लेकिन 13 मई को जम्मू-कश्मीर के पांच परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। रद्द की गई परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हो रही थी, जिसे अब दोबारा आयोजित किया जाएगा। इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले सभी 76 अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही नई तारीख और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CUET UG स्कोर के जरिए छात्र देशभर की 45 केंद्रीय, 38 राज्य, 32 डीम्ड और करीब 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं। परीक्षा के लिए देश के 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में सेंटर बनाए गए हैं, जिससे इसे एक बड़ी और अहम प्रवेश परीक्षा माना जा रहा है।

ये पांच सेंटरों पर रद्द हुई परीक्षा

परीक्षा जिन पांच सेंटरों पर रद्द की गई है, उनमें काइट पॉलिटेक्निक, वावूसा, रंगरेथ, श्रीनगर और जम्मू शामिल हैं। सभी सेंटर जम्मू और कश्मीर में स्थित हैं। इन सभी में दूसरी शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित परीक्षा हो रही थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण परीक्षा को रोकना पड़ा।

नई तारीख और एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

NTA ने कहा है कि इन पांच केंद्रों पर परीक्षा जल्द दोबारा आयोजित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे nta.ac.in और cuet.nta.nic.in वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

37 विषयों के लिए हो रही कंप्यूटर आधारित परीक्षा

इस साल CUET UG परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर-बेस्ड (CBT) हो रही है। परीक्षा 60 मिनट की होती है और इसमें 50 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा रोज दो से तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, और यह कुल 37 विषयों के लिए हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।