मंत्री परिषद बैठक : मोदी ने सुरक्षा सेक्टर और जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों की समीक्षा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंत्री परिषद बैठक : मोदी ने सुरक्षा सेक्टर और जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में पिछले छह महीनों में जम्मू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में पिछले छह महीनों में जम्मू कश्मीर में हुए विकास कार्यों और देश भर में सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर के विकास कार्यों पर एक प्रेजेन्टेशन दिया गया और इस बात का उल्लेख किया गया कि विकास गतिविधियों में तेजी आई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामरिक मुद्दों और रक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। 
पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया था और राज्य को दो केन्द्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था।
 
मंत्री परिषद बैठक की श्रृंखला में यह चौथी बैठक थी जिसमें क्षेत्र विशेष से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रत्येक बैठक में आमतौर पर सरकार के शीर्ष अधिकारी प्रेजेंटेशन देते हैं। 
ये बैठकें अहम मंत्रालयों के लिए अगले पांच साल की कार्ययोजना तैयार करने की कवायद का हिस्सा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।