कोरोना वायरस ने जम्मू- कश्मीर में दी दस्तक, सभी प्राथमिक विद्यालय 31 मार्च तक बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस ने जम्मू- कश्मीर में दी दस्तक, सभी प्राथमिक विद्यालय 31 मार्च तक बंद

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस (Corona virus ) के प्रकोप को देखते हुए जम्मू और सांबा जिले में

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस (Corona virus ) के प्रकोप को देखते हुए जम्मू और सांबा जिले में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकर ने बायोमेट्रिक हाजिरी को भी 31 मार्च तक कर दिया है। 
नियोजन, विकास, निगरानी के प्रमुख सचिव और जम्मू एवं कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, “जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू व सांबा जिलों के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक के लिए तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस को भी यहां 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।” 

जन औषधि दिवस पर PM मोदी का सन्देश – कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं नमस्ते की आदत

कश्मीर में कोरोनावायरस के संभावित मामलों से निपटने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशिक्षित कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और सीओवीआईडी-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। कोरोनावायरस कंट्रोल के नोडल अधिकारी डॉक्टर शफकत खान ने आईएएनएस से कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में अभी तक सात हजार मामलों की जांच की गई है। इनमें से 300 मामलों पर नजर रखी जा रही है और 27 मामलों को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है।” 
उन्होंने कहा, ” प्रशासन समय की बचत को ध्यान में रखते हुए जम्मू एवं कश्मीर में एक प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि जांच के लिए नमूनों को बाहर भेजने की आवश्यकता न पड़े और केंद्र शासित प्रदेश में ही परीक्षण किए जा सकें।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।