भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। 27 नए मामलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 666 तक पहुंच गई है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘जम्मू्-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 27 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है।’’उन्होंने बताया कि इनमें से 25 मामले कश्मीर घाटी में और दो मामले जम्मू क्षेत्र से आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक आए कुल मामलों में से 606 कश्मीर और 60 जम्मू से हैं। उन्होंने बताया कि 254 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 404 लोग ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक 37,776 तक पहुंच गई है और 1223 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2411 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 10,018 लोग इस वायरस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।